दुमका(DUMKA): कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और इसकी जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षकों पर होती है. लेकिन जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे तो उस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और नैतिक शिक्षा का स्तर आप खुद ही समझ सकते हैं. ऐसा ही एक मामला शिकारीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दरवारपुर का सामने आया है. वीडियो 11 अगस्त के दिन के 11 बजे का है. आज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि The News Post नहीं करता, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में छात्रों के सामने लड़खड़ाते ये है आंद्रियांस मरांडी.
ये उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दरबारपुर के प्रधानाध्यापक हैं. कल 11 अगस्त को दिन के 11:00 बजे यह अपने विद्यालय पहुंचे तो थे बच्चों को पढ़ाने लेकिन विद्यालय पहुंचने के पूर्व भी इन्होंने जमकर शराब पी ली. आलम यह था कि वह लड़खडाते हुए विद्यालय पहुंचे और जमीन पर ही धड़ाम से गिर पड़े. उनमें ना सोचने की क्षमता थी ना समझने की और ना ही वह छात्रों के सामने जमीन से उठ रहे थे. इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में गांव की महिलाएं विद्यालय पर पहुंच गई और शराबी शिक्षक पर जमकर अपनी भड़ास निकाली लेकिन शिक्षक तो शराब के नशे में धुत थे उन्हें महिलाओं की ताना का कोई असर नहीं हुआ. इसी बीच किसी ने शराबी शिक्षक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखना दिलचस्प है कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी शराबी शिक्षक पर क्या कार्यवाही करते हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments