रांची (RANCHI): नगर विकास विभाग में 289 नए कर्मचारियों को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इनमें राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, फूड इंस्पेक्टर और गार्डन अधीक्षक सहित अन्य पद शामिल हैं. सरकार ने इन नियुक्तियों को शहरी विकास को मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाने के उद्देश्य से मंजूरी दी है. इससे नगर प्रशासन की दक्षता में वृद्धि होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. इन नियुक्तियों से विभाग को आवश्यक जनशक्ति प्राप्त होगी, जिससे विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से होगा. यह पहल शहरी क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और सेवाओं को सुधारने में सहायक सिद्ध होगी. बता दें कि रांची स्थित मंत्रालय सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 11 बजे से नियुक्त पत्र का वितरण शुरू हो जाएगा
जानिए कौन से विभाग में कितने पद
गार्डेन अधीक्षक - 09 पद
पशु चिकित्सा पदाधिकारी - 08 पद
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर - 12 पद,
राजस्व निरीक्षक -174 पद
विधि सहायक - 44 पद
Recent Comments