देवघर (DEOGHAR) : देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत बलिया चौकी के समीप एक महिला से छिनतई की घटना घटी है. महिला सारठ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बाइक पर सवार छिनतई गिरोह के दो सदस्य महिला से पर्स, मोबाइल को छीन कर बाइक पर बैठकर भाग रहा था तभी आगे वह गिर गया. महिला चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग इक्कठे हो गए और छिनने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरा सवार अपराधी भागने में कामयाब रहा. छिनतई के दौरान महिला भी गिर गयी. छिनने वाला और महिला दोनों ज़ख्मी हो गए जिसे सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनो का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments