टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- रामगढ़ थाना के हाजत में एक युवक के फांसी लगाने के चलते काफी हंगामा हुआ, मृतक पर चोरी करने के संदेह में पुलिस उठाकर ले गयी थी. अनिकेत नाम के युवक ने फिर कैसे फांसी लगायी, या फिर इसे मारकर फांसी का रंग दिया गया है. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. परिजनों ने पुलिस पर ही पीट-पीटकर मारने का इल्जाम लगाया. बताया जा रहा है कि अनिकेत अपने पिता के साथ ही रामगढ़ के होटल में काम करता था. अनिकेत की मौत के बाद परिजनों ने छत्तरमांडू स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर करीब चार घंटे तक हंगामा किया. इसे लेकर काफी अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा
पुलिस पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता महेंद्र राम ने अपने बयान में कहा कि वह मेन रोड स्थित होटल नंदा बार में अपने बेटे के साथ वेटर के रूप में काम करते थे. बुधवार की देर शाम को पुलिस काम करने के दौरान उसके बेटे अनिकेत को उठा ले गई थी.उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर थाने में पिटाई की गई. इसके चलते ही उसके बेटे की मौत हुई. उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
अनिकेत पर चोरी का इल्जाम
इधर, रामगढ़ थाना पुलिस की माने तो शहर के अंदर चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. हाल में ही रामगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन के कार्यालय में चोरी की घटनाएं हुईं. इसी मामले की पूछताछ के लिए अनिकेत को बुलाया गया था
बताया जा रहा है कि अनिकेत पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है. उसका एक अन्य साथी विकास नगर निवासी धुकरी महतो को भी चोरी के आरोप में ही आरपीएफ पुलिस ने जेल भेजा था. मृतक अनिकेत के खिलाफ कांड रामगढ़ थाना कांड संख्या 308/22 में चार्जशीट भी दायर हो किया जा चुका है
जांच के बाद मालूम होगा सच
मामले को लेकर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि हाजत में युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद एनएचआरसी के पूरे नियम का अनुपालन किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जब भेजा गया तो वहां वीडियोग्राफी के साथ-साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति भी हुई. इसके अलावा पांच सदस्यीय मेडिकल टीम ने युवक का पोस्टमार्टम किया है. किसी भी स्तर पर कोई शक की गुंजाइश न रहे इसके लिए पूरी जांच टीम निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी की किसी भी तरह की संलिप्तता अभी तक दिखाई नहीं पड़ी है. जांच के बाद सारी चिजे साफ हो जाएगी.
Recent Comments