टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शादी किसी के भी जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है.जब शादी तय होती है तो लड़के और लड़कियां सभी अपनी शादी को लेकर बड़े-बड़े सपने देखते है और चाहते हैं कि उनकी शादी काफी धूमधाम से हो.इसके लिए लोग काफी पैसे भी खर्च करते है और हॉल बुक करके उसको काफी ज्यादा सजाते है. हर एक चीज लोग चाहते हैं कि यूनिक तरीके से हो.लेकिन किसी-किसी के जीवन में ऐसी त्रासदी हो जाती है कि लोग धूमधाम से शादी नहीं कर पाते हैं एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक दूल्हा दुल्हन अस्पताल में शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आ रहे है.
वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंगाली दूल्हा अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ है.जिसके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है क्योंकि उसका पैर टूट चुका है.वही पास में दुल्हन खड़ी है. उसके परिवार की कुछ महिलाएं भी उन्हें नियम धर्मों के बारे में बता रहे है. वही पंडित जी मंत्र का उच्चारण कर रहे हैं और दुल्हन बिस्तर के चारों तरफ घूम कर सात फेरे ले रही है.इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसको देखकर कुछ लोग भावुक हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हैरान भी हैं कि ये कैसी शादी है.
धड़ाधड़ लोग कमेंट कर रहे है
शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर ghoshpampa165 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.वही लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर कमेंट कर रहे है.वीडियो पर लोग भावुक होकर धड़ाधड़ कमेंट कर रहे है.
वीडियो को मिल चुके है मिलियन व्यूज
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि सच्चा प्यार यहीं होता है वह किसी स्थिति में एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ता. दूसरे ने मजे लेते हुए लिखा कि अस्पताल को शादी का हॉल बना दिया.कुछ लोगों ने लिखा कि यह दूल्हा काफी भाग्यशाली है जिसको ऐसी पत्नी मिली है जिसने शादी से पहले ही उन वचनों को निभाया जो शादी के वक्त लिए जाते है.
Recent Comments