रांची (RANCHI) : राज्य में 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रहीं हैं. अब भले ही इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरानी परंपरा टूटेगी और राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में इस बार मुख्यमंत्री नहीं बल्कि राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे, फिरभी तैयारियां अपने अंतिम चरण तक आ गई हैं.

ऐसे में आज भी राजधानी के  मोरहाबादी मैदान में फाइनल रिहर्सल किया गया है. वहीं दूसरी ओर झारखण्ड सरकार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए मंत्रियों के जिले तय कर दिए हैं. विभिन्न मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इधर सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं. 

ऐसे में मंत्री राधाकृष्ण किशोर डालटेनगंज (पलामू) में झंडा फ़हराएंगे, वहीं मंत्री दीपक बिरुआ चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) में, मंत्री चमरा लिंडा गुमला में, मंत्री संजय प्रसाद यादव गोड्डा में, मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा में, मंत्री हफीजुल हसन देवघर में, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पाकुड़ में, मंत्री योगेंद्र प्रसाद बोकारो में, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह में और शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा में झंडोत्तोलन करेंगी. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़े पर है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर रही है.