जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरारपाड़ा निवासी स्क्रैप व्यवसाई लालजी प्रसाद के आवास पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अजय गौड, जगरनाथ पुष्टि उर्फ सन्नी और रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है.
जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 16 अगस्त को सीएच एरिया में अपराधियों ने लालजी प्रसाद से लूट का प्रयास किया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. मामले में अजय गौड और अन्य का नाम सामने आया था. अजय के साथी रितेश ने 8 सितंबर को लालजी प्रसाद को केस में नाम न देने की धमकी भी दी थी. इसी को लेकर अजय गौड और जगरनाथ ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है.
Recent Comments