रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज है. इस बार चर्चा की वजह है योजना की छठी सांतवी और आठवीं किस्त. आखिर योजना की किस्त कब आएगी. इसपर विधानसभा में मंत्री ने साफ किया है कि अपने निर्धारित समय में पैसा भेजा जाएगा. होली से पहले सभी बेटी बहन के खाते के में पैसा भेजने का काम शुरू किया जाएगा.
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखंड में बेटी-बहन के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार काम कर रही है. अपने वादे के मुताबिक पहले एक हजार से 2500 रुपये मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में किया गया है. तय तारीख को पहली किस्त भी भेजी गई. लेकिन बीच में अब त्रुटि की वजह से थोड़ा विलंब हुआ हैं. इसको भी दूर कर लिया गया है. सभी बिंदुओं पर काम हुआ जिसके बाद अब सभी के खाते में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड में मंईयां योजना की सभी लाभुक के खाते में पैसे भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी प्रमंडलवार खाते में राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी. सरकार ने जो विधानसभा में कहा है उससे कभी पीछे नहीं हटने वाले है. प्रभारी मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में सभी को आश्वस्त किया है कि होली के पहले सभी के खाते में पैसा जाना शुरू हो जाएगा. यानि 8 मार्च के बाद से सभी के खाते में पैसा जाएगा. विभाग इसकी तैयारी पूरी कर चुका है. इसमें अब कहीं कोई दो राय नहीं है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments