लोहरदगा(LOHARDAGA): जिला के अलग-अलग स्थान में हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक मासूम सहित दो घायल हो गए. इसके अलावा सात बकरियों की भी मौत हो गई. आपको बता दें कि पहला मामला कैरो थाना क्षेत्र के हुद्दू गांव का है, जहां खेत में काम कर रहे शंकर उरांव और दो वर्षीय बालक मनीष उरांव वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, दूसरा मामला कुडू थाना क्षेत्र के जिमा बरवाटोली का है. जहां धानरोपनी कर रहे किसान रिंकू उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके अलावा कुडू थाना क्षेत्र में ही वज्रपात की चपेट में आने से सात बकरियों की मौत हो गई. मृतक किसान रिंकू उरांव के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा

Recent Comments