रांची (RANCHI): रांची के मोरहाबादी मैदान में जनजातीय महोत्सव की तैयारी जोरों शोरों पर है. इसका उद्घाटन 9 अगस्त को झामुमो सुप्रीमो व पूर्व सीएम शिबू सोरेन करेंगे. जबकि 10 अगस्त को समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल होंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस अनूठे आयोजन में देश-विदेश से कई इतिहासकार, दर्शनशास्त्री शरीक होंगे. सैंकड़ों कारीगर स्टॉल बनाने में जुटे हुए हैं. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर ढोल-नगाड़े के साथ लोगोें को जागरूक किया जा रहा है.
नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे
झारखण्ड राज्य जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह बनने जा रहा है. मोरहबादी मैदान में आदिवासी संस्कृति की झलकियां, पारंपरिक भेषभूषा के साथ प्रदर्शनी, नृत्य कला की प्रदर्शनी और वेशभूषा का प्रर्दशन किया जाएगा. इस ऐतिहासिक समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे. वहीं जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
झलकियां दिखने को मिलेंगी
दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र समेत अन्य विषयों पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, फैशन शो, खान-पान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्य के कलाकारों के भाग लेने को लेकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है.
शिबू सोरेन करेंगे उद्घाटन, समापन में होंगे छत्तीसगढ़ के सीएम
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-व्यंजन, कला एवं शिल्प की प्रदर्शनी, मोरहाबादी फुटबॉल मैदान में आयोजित होंगे. वहीं ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सेमिनार और पैनल चर्चा मोरहाबादी हॉकी मैदान में होगा.

Recent Comments