रांची (RANCHI): सुबह-सुबह तुपुदाना थाना की एसआई संध्या टोपनो की एक वाहन के कुचल जाने से रिम्स में मौत हो गई थी. वाहन से गौ तस्करी की जा रही थी। तीन आरोपी पकड़े गए हैं. मामला गर्म है. इधर, दिवंगत एसआई को कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई.
मामला रांची के तुपुदाना क्षेत्र स्थित हुलहुंडू का है. यह घटना उस वक्त घटी जब तुपुदाना थाना की एसआई संध्या टोपनो वाहन चेकिंग में लगी हुई थीं. उसी वक्त एक पिक अप वाहन ने उन्हें कुचल दिया.आनन-फानन में दरोगा को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संध्या 2018 बैच की दरोगा थी.
जानकारी के अनुसार गौ तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे थे. जिसकी सूचना सिमडेगा पुलिस ने राँची पुलिस को दी थी. राँची पुलिस ने खूंटी राँची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास वाहन चैकिंग लगाया. इसी बीच तेजी से एक सफेद रंग के पिकअप वैन आते देख सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर चढ़ाकर भाग गया. जिसे कुछ दूरी पर गश्ती दल ने दबोच लिया है.
रिपोर्ट :नीरज कुमार /समीर हुसैन

Recent Comments