लातेहार(LATEHAR): बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम जंगल के दामोदर नदी के किनारे टीएसपीसी के दुर्दांत उग्रवादी आदेश गंझू उर्फ मंगरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर, एक देशी पिस्टल, आठ हजार कारतूस, 40 एमएम का 30 एचई ग्रेनेड, दो राउटर, तीन मोटरसाइकिल व आठ वॉकी-टॉकी समेत काफी संख्या में खोखा व अन्य सामग्रियां बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 40 एमएम का एचई ग्रेनेड को राज्य में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन के पास से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड काफी खतरनाक है. इसके प्रयोग से पुलिस को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता था.
एसपी ने आगे कहा कि ग्रेनेड टीएसपीसी उग्रवादियों के कहां से व कैसे पहुंची, इसकी जांच एसआईटी टीम से करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जेएमएम के बालुमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या के बाद एसआईटी व एटीएस की टीम लगातार इस क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में यह सफलता पुलिस को प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि आदेश गंझू लातेहार के अलावा चतरा व रांची जिला में संगठन के कार्यों को अंजाम देता था. इन क्षेत्रों के कोयला व्यवसायियों व अन्य संवेदकों को लेवी के लिए धमकियां देता था. उन्होंने आगे बताया कि दिलशेर की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू के अलावा सनोज उरांव, आशेश्वर गंझू व विजय गंझू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुअनि प्रशांत प्रसाद, मुकेश चौधरी, नीतिश कुमार व कुबेर साव समेंत पुलिस के कई जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमाडेंट वीपी त्रिपाठी व सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमाडेंट ऋषिराज सहाय समेंत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू

Recent Comments