रांची(RANCHI): संध्या टोपनों की हत्या मामले में रांची एसएसपी ने थानेदार पर कार्रवाई किया है. शुक्रवार को एसएसपी  ने तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह को सस्पेन्ड किया है.अब तुपुदाना थाना की नई प्रभारी मीरा सिंह  को बनाया गया है.संध्या की हत्या के बाद थानेदार पर कई सवाल उठ रहे थे. परिजनों ने भी थानेदार कन्हैया सिंह पर संध्या को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

बुधवार को गौ  तस्करों ने संध्या टोपनों पर पिकअप वैन चढ़ा दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. बता दें कि बुधवार की रात्री तुपुदाना थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि सिमडेगा की ओर से एक तेज रफ्तार वाहन रांची की ओर जा रहा है. वाहन तीन जिलों के बैरिकेटिंग को तोड़ कर रांची प्रवेश करने वाला है. सूचना के बाद तुपुदाना प्रभारी ने खुद ना  जा कर उन्होंने संध्या को चेकिंग पर लगा दिया. संध्या ने वीरता का परिचय देते हुए. वहान चेकिंग पर लग गई. रात्री 2 बजे उन्हे खूंटी की ओर से एक बोलेरो पिकअप आती दिखी. जिससे उन्होंने रोकने का इशारा किया. लेकिन तस्करों ने उनपर वाहन चढ़ा कर पार करने की कोशिश की. जिससे उनकी मौत हो गई.भागने के क्रम में पुलिस ने गाड़ी पर फ़ाइरिंग की जिससे गाड़ी पलटी और पिकअप पकड़ी गई.     

संध्या के परिजनों ने थानेदार पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया की एक महिला को दो बजे रात में ड्यूटी पर लगाया गया. वह भी दो जवानों के साथ. परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग किया है.