पलामू(PALAMU): जिला में ब्लड बैंकों में खून की कमी नहीं रहे, इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को पलामू जिले के छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 20 से अधिक पुलिस अफसर भी रक्तदान करने पहुंचे, जहां जिला मुख्यालय क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों को भी ब्लड प्राप्त होता है. ऐसे में जिले के छत्तरपुर पुलिस की यह एक नेक पहल है.

दरअसल, पिछले कई दिनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए पलामू पुलिस की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाथा. जिसमें छत्तरपुर डीएसपी अजय कुमार, थाना प्रभारी शेखर कुमार समेत 20 पुलिसकर्मियों ने अपना ब्लड डोनेट किया.

रक्तदान बेहद जरूरी: डीएसपी

ब्लड डोनेट करने के बाद डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि रक्तदान बेहद जरूरी है. रक्तदान शिविर में छत्तरपुर अनुमंडलीय पुलिस की टीम ने गुरुवार को मुख्यालय में पदस्थापित 20 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस की ओर से पहले भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज को यह बताना है कि झारखंड पुलिस हर कदम पर जनता के साथ है. जनता के किसी भी परेशानी में पुलिस उनका साथ निभाएगी. वहीं, थाना प्रभारी शेखर कुमार ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि एक बूंद खून से बच सकती है किसी की जीवन इसलिए जरूर करें रक्तदान.

रिपोर्ट: अरविंद अग्रवाल, पलामू