दुमका(DUMKA): बुधवार की शाम नगर थाना के पुराना दुमका केवट पाड़ा, कब्रिस्तान रोड में एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप फूलचंद्र साह उर्फ छोटू पर लगा था. आरोप लगा कि पानी निकासी को लेकर नाली के विवाद में छोटू ने तलवार से वार कर महिला का सर धड़ से अलग कर दिया और थाना पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया था. 24 घंटे के अनुसंधान में इस हत्या कांड में नया ट्विस्ट सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आईआरबी के अवर निरीक्षक अक्षय झा की पत्नी रागिनी झा, फूलचंद साह उर्फ छोटू और उसके पिता लालचंद साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
छाेटू से नहीं रागिनी झा से हुआ था विमला का विवाद
विश्वस्त सूत्रों की माने तो पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि छोटू और रांची में तैनात आइआरबी के जवान की पत्नी रागिनी झा घर का सारा गंदा पानी बीच सड़क पर बहा देती थी. विमला देवी का घर ढलान में था, इसलिए सारा पानी उनके दरवाजे पर जाकर ठहर जाता था. इस बात को लेकर एक साल से रागिनी और विमला में विवाद चल रहा था. बुधवार की शाम विमला देवी के पति मनोज सिंह सब्जी लेकर घर आए तो रागिनी ने उनकी बाइक रोक ली और विमला देवी की शिकायत की. इसके बाद विमला भी आ गई और दोनों महिला आपस में उलझ गई. इसी बीच रागिनी ने फोन कर आउटडोर स्टेडियम में मौजूद छोटू को सारी बात बताई. इसके बाद छोटू जब घर पहुंचा तो देखा कि दोनों महिलाओं के बीच जमकर कहासुनी हो रही थी. छाेटू का यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई उसके सामने रागिनी को बुरा भला कहे. वह घर से तलवार लेकर आया और विमला देवी के गर्दन पर प्रहार कर दिया. एक ही झटके में सर धड़ से अलग कर दिया.
एक महिला सहित 3 गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इस घटना में मृतका विमला देवी के पति मनोज सिंह भी घायल हुए थे, जिन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है. मनोज सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छाेटू, अवकाश पर आए उसके पिता लालचंद साह, जो हजारीबाग के चौपारण थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित है और पड़ोस में रहने वाले रांची में पदास्थापित आइआरबी यानी इंडिया रिजर्व बटालियन के अवर निरीक्षक अक्षय झा की पत्नी रागिनी झा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि छाेटू रागिनी के बेटे को टयूशन पढ़ाता था. इधर पोस्टमार्टम के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को मृतका के भतीजे को सुपुर्द कर दिया. वह शव लेकर पैतृक घर देवघर के सांरवा चला गया. वहां पर विमला देवी के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Recent Comments