गोमो (TNP Desk) : बोकारो के गोमो में बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेन से कटकर दो ऑन ड्यूटी रेलकर्मी की मौत हो गई. घटना सीआईसी सेक्शन के गोमो और तेलो स्टेशन के बीच की है. यह घटना शनिवार की अहले सुबह करीब 3ः50 बजे हुई है.
बताया जाता है कि दो ऑन डयूटी पेट्रोलमैन की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना 18623 डाउन इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस से गोमो- तेलों के बीच पोल नंबर 8-3/5 के बीच हुई है. दोनों चंद्रपुरा डिपो का कर्मचारी था. पेट्रोल मैन मोहन कुमार शर्मा बिहार के सहरसा का निवासी है. राहुल कुमार बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था का निवासी है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में अधिकारी जुट गए हैं.
Recent Comments