पलामू(PALAMU): जपला देवरी मुख्य पथ के हार्वे लाइन मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में दो युवकों की मौत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाने के क्रम में हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद देवरी ओपी में फोन करने के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुँचाया.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार ने दोनो घायलों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी स्व गोपाल चंद्रवंशी का पुत्र सूरज कुमार 26 वर्ष व बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के लावाबार गांव निवासी बिहारी राम 35 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
देर शाम होने के कारण चिकिसकों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार सूरज कुमार अपने घर का इकलौता संतान था. वह शाम अपने घर से जपला रक्षा बंधन को लेकर रखी खरीद कर वापस लौट रहा था.

Recent Comments