टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ के चितरपुर से एक विशेष समुदाय के साथ भागी लड़की ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह अपने राजा के साथ ही रहना चाहती है. वह अपने बाबूल अर्थात मां-पापा के घर नहीं जाना चाहती. उसका यह इरादा कोई नहीं बदल सकता. झारखंड की पूरी पुलिस भी उसे यहां से नहीं ले जा सकती है. आपको बताते चलें कि रामगढ़ के चितरपुर से एक विशेष समुदाय के साथ भागी यहां की युवती अब अपने घर आने से मना कर रही है.
इस बाबत युवती ने केरल के उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है कि उसे झारखंड नहीं जाना है. जबकि रजरप्पा पुलिस के दो अधिकारी केरल में मौजूद हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे लाने का प्रयास कर रहे हैं. न्यायालय के निर्देश पर केरल पुलिस ने युवती को फिलहाल शेल्टर होम भेज दिया है. इधर, युवती ने गुरुवार की सुबह एक और वीडियो जारी कर कहा है कि उसने चितरपुर के राजा नामक युवक से शादी कर ली है और अब वह उसके साथ ही रहना चाहती है. इधर युवक ने भी एक वीडियो जारी कर साथ रहने के बात कही है.
इधर रामगढ़ पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पुलिस के दोनों अधिकारी अभी केरल में हैं. युवती को लाने का प्रयास किया जा रहा है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय को जानकारी देकर वारंट जारी करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि युवक और युवती को वापस लाया जा सके. दूसरी ओर रामगढ़ पुलिस की ओर से 72 घंटे की मोहलत मांगी गई है. जो आज गुरुवार की शाम पूरी हो जाएगी. इस मामले को लेकर कई संगठनों की ओर से चितरपुर इलाके में आंदोलन और चक्का जाम किया गया था. इसके बाद पुलिस की ओर से युवती को घर लाने के लिए 72 घंटे की मोहलत लोगों से मांगी गई है.
Recent Comments