गिरीडीह(GIRIDIH):  जिला के मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप से चतरा हेड क्वार्टर जा रहे सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों से भरा 407 वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकटो के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.   

घायल जवानों को डुमरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है. घटना रविवार लगभग 4 बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

झारखंड में सत्ता परिवर्तन की आहट, Congress विधायकों का फोन बंद!

घायलों में सअनि कांतिलाल त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल वसीम रजा, हवलदार मेरीना बोरो, जेडी कन्हैयालाल,  विमल कुमार सिंह, राम रतन शर्मा, उमा प्रकाश, हाजरा रमेन पाल, चालक शिबू दास सहित लगभग एक दर्जन जवान शामिल है. फिलहाल सभी का इलाज डुमरी के रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है और सभी की स्थिति सामान्य है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह