कोडरमा (KODERMA) : कोडरमा के डोमचांच में पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद मामले में दर्जनभर लोगों पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि रविदास मंदिर के सामने लगे पोस्टर हटाने के विवाद में बुधवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. इसमें डोमचांच थाना प्रभारी ओम कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

रविदास जयंती को लेकर दलित समाज के लोग मंदिर में रविदास जी की मूर्ति स्थापित करने जा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मूर्ति स्थापित करने का विरोध किया था. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया था. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. दोनो पक्षों के साथ समझौता करवा कर मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.