रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर फिर से संग्राम शुरू हुआ है. पहले विधायक फिर मंत्री ने जवाब दिया कि छठी और सातवीं किस्त कब जाएगी लेकिन इसके बाद भी जब सवाल हुआ तो खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब दिया. जवाब भी ऐसा कि सदन में विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. दरअसल दिसंबर के बाद बेटी बहन को योजना की छठी और सातवीं किस्त नहीं मिली. जिससे एक ओर लाभुक परेशान हैं तो दूसरी ओर से विपक्ष मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख लाभुक को सरकार हर माह 2500 रुपये खाते में भेज रही है. बीच में योजना में त्रुटि के वजह से छठी और सातवीं किस्त को रोका गया जिसमें जांच शुरू हुई, तो कई फर्जी लाभुक सामने आए जो योजना का लाभ ले रहे है. सत्यापन के कार्य के वजह से रुकी मंईयां योजना की राशि को भाजपा ने मुद्दा बना लिया. विधानसभा में सरकार से सवाल पूछ रहे है. आखिर कब मंईयां को पैसा मिलेगा.

इसपर पहले मंत्री ने बयान दिया बयान दिया. बताया होली से पहले सभी के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. लेकिन इस भी विपक्ष हंगामा करता रहा. पूछ रहा था आखिर कैसे और क्यों योजना बंद हो गई. चुनाव में फायदे के लिए इस योजना का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद खड़े हुए और विपक्ष के सवालों का ऐसा जवाब दिया कि विपक्ष सदन छोड़ कर ही निकल गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूछा कि हमारी सरकार को बने पांच महीने हो रहे है, अपने वादे के मुताबिक उसको पूरा कर रहे है, लेकिन जहां भाजपा की सरकार बने एक साल हो गई. वहां बेटी-बहन सम्मान योजना का क्या हो गया. मुख्यमंत्री ने साफ बोला है कि योजना की किस्त हर हाल में जाएगी. इसे कोई रोकने वाला नहीं है. त्रुटि दूर होगी और फिर पैसा जाना शुरू हो जाएगा.

रिपोर्ट-समीर