पलामू(PALAMU): जिला के हुसैनाबाद इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की हत्या करने के नियत से उसका बायां पैर हथियार से काट दिया और मरने के छोड़ कर भाग निकला. हालांकि वो किसी तरह बच गई. जिसके बाद पीड़िता के भाई अजय पासवान ने हुसैनाबाद में लिखित आवेदन देकर उसके पति समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है.

इलाज के बहाने ले गया मुगलसराय

आवेदन में कहा गया है कि मेरी बहन पिंकी कुमारी की शादी थाना क्षेत्र शिवाबिगहा गांव निवासी जगन्नाथ पासवान के पुत्र सरजू पासवान से पंद्रह वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता के भाई ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरी बहन को उसका पति इलाज कराने के बहाने वाराणसी ले कर गया था. लेकिन दोनों मुगलसराय में ही उतर गए. जिसके बाद दोनों कुछ दूर गए, जिसके बाद उसके पति ने हत्या के मंशा से बाया पैर काट दिया और फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बीएचयू  में भर्ती करा दिया. इसकी सुचना बीएचयू के डॉक्टर ने मोबाइल पर दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो देखा की उसका पैर कटा हुआ है और कई चोट आई है.

ये भी देखें:

BREAKING: Commonwealth Games में झारखंड की बेटियों ने किया कमाल, लॉन बॉल में भारत को दिलाया गोल्ड

पूरा परिवार अंजाम में था शामिल

पूरी घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. पीड़िता ने बताया कि पति, सास प्रभा कुंवर, ननद सुनीता देवी, संगीता देवी, ममता देवी सभी लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत मिली है. घायल पिंकी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.