रांची (RANCHI): मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा जारी है. कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने राज्य को सूखा घोषित करने की मांग को लेकर अनोखे तरीके अपनाए थे. नीरा यादव टोकरी में इडली और धुसका बेच रही थीं तो वही खिलौने लेकर बच्चे को लुभा रही थीं. इडली और धुसके लोग उनसे ले भी रहे थे.
कुदाल लेकर सदन के बाहर दिखे शशिभूषण मेहता
सदन के बाहर ही पांकी विधायक शशि भूषण मेहता किसान के वेशभूषा में कुदाल लेकर प्रर्दशन कर रहे थे. राज्य में सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर नारे भी लगाते रहे "मुख्यमंत्री इस्तीफा दो." सदन की कार्यवाही होने के समय सभी सदन के अंदर चले गए पर विपक्ष सदन के अंदर भी हंगामा करता दिखा. दूसरी पाली में सदन के अंदर सुखाड़ पर चर्चा होनी है.

Recent Comments