रांची(RANCHI): जिला के इटकी थाना क्षेत्र के डोला गांव पास केवदबेड़ा जंगल में हाथी की मौत हो गई है. हालांकि मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. आपको बता दें कि शनिवार की सुबह में जब ग्रामीणों ने मृत हाथी को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के जीभ में खून के दाग हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी कई दिनों से इसी जंगल क्षेत्र में था. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं लग सका है.
जानिये झारखंड में अब तक हाथियों की मौत
झारखंड में पिछले आठ साल में विभिन्न कारणों से 60 हाथियों की मौत हो चुकी है. पांच हाथियों को तस्करों ने मार डाला, ट्रेन दुर्घटना से चार हाथियों, बीमारी से पांच हाथियों और आठ हाथी की मौत विभिन्न हादसों में हुई. जबकि एक हाथी को वन विभाग के आदेश के बाद 2017-18 में मारा गया था. 14 हाथियों की अप्राकृतिक मौत हुई है. आठ हाथियों की मौत अधिक उम्र हो जाने के कारण हुई है.
कॉपी: विशाल कुमार, रांची

Recent Comments