रांची (RANCHI): फसल को जंगली हाथियों से बचाने के क्रम में वनरक्षी सालकर की जान चली गई है. सजसबीन सालकर अईन्द, वनरक्षी, जरिया प्रक्षेत्र, कर्रा,खूंटी का फसल को जंगली हाथियों से बचाने के क्रम में निधन हो गया.
बता दें कि अईन्द के साथ 4 और वनकर्मी भी गये थे. इसी क्रम में अईन्द खेत में गिर पड़े और उसी दौरान जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर दिया. घटना के बाद आईन्द को इलाज के लिए कर्रा अस्पताल एवं रिम्स ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वन परिवार ने जताई गहरी संवेदना
इस दुखःद घटना से सारा वन परिवार मर्माहत है और अईन्द के परिवार के साथ है और वन परिवार ने गहरी संवेदना प्रकट की है.वन विभाग ने अाईन्द के आश्रितों को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है.

Recent Comments