रांची(RANCHI): झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब सोमेश सोरेन को राज्य का नया शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. इसे लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में अंदर खाने बात पूरी हो चुकी है. साथ ही सोमेश सोरेन को जल्द ही विभाग की जिम्मेवारी दी जा सकती है .सुचना है कि इस माह के आखिरी में सोमेश की ताजपोशी की जाएगी. राजयभवान में शपथ ग्रहण कराया जायेगा.
बता दें कि शिक्षा मंत्री रहते ज़िन्दगी की जंग हारे रामदास सोरेन की जगह उनके बेटे सोमेश सोरेन को दी जा सकती है. इसकी चर्चा शुरू हो गयी है. साथ ही रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर अपने कैबिनेट में सोमेश को शामिल करेंगे. सोमेश को इसकी जानकारी भी पार्टी की ओर से दी गयी.
नियम के मुताबिक सोमेश को 6 माह के अंदर उपचुनाव में जीत दर्ज करनी होगी. तब तक वह मंत्री बने रह सकते है.ऐसे में घाटशिला विधानसभा की सीट खाली है और इस सीट पर सोमेश के पिता रामदास सोरेन का गढ़ माना जाता है. साथ ही इस बार पिता के ना होने पर सिम्पैथी वोट भी इनके साथ जुड़ेगा. जिससे जीत निश्चित ही मानी जा सकती है.
दरअसल सोमेश सोरेन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में सक्रिय भूमिका में है. ऐसे में शिक्षा मंत्री के निधन के बाद ही झामुमो की ओर से मांग की जा रही थी कि सोमेश को शिक्षा मंत्री बनाया जाये. जिसके बाद अब यह धीरे धीरे साफ़ हो रहा है कि सोमेश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
Recent Comments