रांची (RANCHI) - वैसे तो आलू को सब्ज़ियों का राजा कहा जाता है. लेकिन अब नींबू महाराज ने सब्जी मार्किट का सारा आकर्षण खींच लिया हैं. नहीं ! अपने आकार और रस के कारण नहीं. बल्कि अपने नखरों के कारण. मार्किट में नीम्बू के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि नींबू महंगाई में दोहरा शतक लगा चुका है. कहा जाये तो नींबू के बढ़ते दामों ने ग्राहकों का जी खट्टा कर दिया है. नींबू की कीमत आसमान छू रही हैं और ऐसे में आम लोग के साथ साथ छोटे सब्ज़ी विक्रेता से लेकर नींबू के थोक विक्रेता सभी परेशान हैं. अब बाज़ारों में नींबू की PRICE HIKE के कारण उसकी सप्लाई भी कम हो गयी हैं. इस कारण लोकल मार्किट में नींबू की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. पढ़िए एक रिपोर्ट.... 

गर्मी में सबसे अच्छा पेय पदार्थ 
बढ़ती गर्मी के साथ नींबू के तेवर भी बढ़ गए हैं. ऐसे में अब लोग बस नींबू का दर्शन कर के ही बाज़ारो से वापस लौट जा रहे हैं. वैसे तो गर्मियों का मौसम शुरू होते ही  हर घर में नींबू की खपत बढ़ जाती हैं. गर्मी के दिनों में लोग ज़्यादातर नींबू पानी/शिकंजी पीना बेहद पसंद करते हैं. लोग उससे totally फ्रेश महसूस करते हैं. शिकंजी का एक गिलास लोगों को डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर समस्या से निजात दिलवाने में मदद करता है. लेकिन इस साल नीम्बू राजा के दाम ने लोगों को उसके कम से कम खपत करने पर मजबूर कर दिया है. 

सोने के मोल हुआ नींबू 

अब नींबू तराज़ू में सोने की तरह तोले जा रहे हैं. लोग अब 5 की जगह 1 ही नींबू की खरीदारी कर घर वापस लौट रहे हैं. छोटे-बड़े resturants हो या सड़क किनारे शिकंजी का ठेला लगा रहे साधारण लोग सभी नींबू का रोना रो रहे हैं. क्योकि नींबू के रेट ने लोगों के पॉकेट को निचोड़ दिया है. बता दें कि बाज़ार में प्रति नींबू की कीमत 10 से 15 रुपय हैं. एक पाव नींबू की कीमत 70 से 80 रुपए और किलो भर नींबू की कीमत 300 से 350 रुपए तक हैं. 

जानिए नींबू के फायदे 

नींबू केवल स्वाद में ही चटाकेदार नहीं होता, बल्कि ये सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता हैं. नींबू के सेवन से आप लम्बे समय तक सेहतमंद रह सकते हैं. वहीं नियमित तौर पर नींबू के सेवन से आप हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी बीमारियों को avoid कर सकते हैं. बता दें कि नींबू फाइबर enrich होता हैं. इसके कारण ये better digestion में काफी मदद करता हैं. सिर्फ पेट के लिए ही नहीं, नींबू बालों से डैंड्रफ और चेहरे पर ग्लो लाने में भी कारगर होता हैं. इतने  फायदे के कारण ही लोग ज़्यदा से ज़्यादा नींबू का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसकी बढ़ती कीमत ने लोगों के नाक पर दम कर दिया है.