धनबाद(DHANBAD): धनबाद की लाइफ लाइन नया बाजार फ्लाईओवर की रिपेयरिंग का काम मंगलवार यानी आज से शुरू होगा. इसको लेकर ट्रैफिक नियम में परिवर्तन किया गया है .नया बाजार ओवर ब्रिज दोपहर 1:00 बजे से वनवे कर दिया जाएगा. इस दौरान बैंक मोड़ की ओर से आने वाले वाहन स्टेशन की ओर से जा सकेंगे. लेकिन रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन हीरापुर हटिया, बरमसिया होते हुए बैंक मोड की ओर जा सकेंगे .स्कूल वाहनों को रियायत दी गई है. सोमवार को पूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया .संभावित जाम से निपटने के हर उपाय की सूक्ष्मता से जांच की गई. इसको लेकर सोमवार को वैकल्पिक मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया. उम्मीद की जा रही है कि 20 से 25 दिन में रिपेयरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार रात और दिन काम चलेंगे. रिपेयरिंग का काम करने वाली कंपनी का कहना है कि सभी जरूरी मशीन मंगा ली गई है. आज दोपहर से काम शुरू कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments