जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने बारीडीह चौक पर चाय पर चर्चा की. और यहां दुकानदारों और अन्य लोगों से मुलाकात की. डॉ अजय ने उनके साथ चाय पी और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है.
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने की चाय पर चर्चा
कुपोषण के मामले में देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे चला गया हैं. वहां के लोग भारतीयों से अच्छा खाना खा रहे हैं. यहां लोगों की नौकरी जा रही है. पढ़ लिखकर निकले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. यह अच्छी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के लोग अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं. सभी लोग से अजय कुमार ने आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की. ताकि, देश की स्थिति बेहतर हो सके
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
Recent Comments