पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है. राज्य में अक्टूबर के महीने में कभी भी चुनाव होने के ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में पक्ष-विपक्ष की पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसे कई प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में ही बड़ेपुर निवासी से एक प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने हुसैनाबाद-हरिहरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.
क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में कदम रखने का लिया निर्णय
उम्मीदवारी की घोषणा को लेकर मुकेश चौधरी ने कहा है कि, उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है. बड़े-बड़े कॉर्पोरेट्स के साथ काम किया है, अब मेरा सपना है कि अपने क्षेत्र की सेवा करूं. हुसैनाबाद की जनता को पहचान दिलाना मेरा लक्ष्य है, जिसके वे हकदार हैं. मुकेश का मानना है कि, हुसैनाबाद को एक मजबूत और प्रभावी आवाज की जरूरत है, जो न केवल रांची बल्कि दिल्ली तक पहुंचे. मुकेश चौधरी ने दावा किया है कि, वह अपने अनुभव और क्षमता का उपयोग करके हुसैनाबाद की समस्याओं को बड़े मंचों पर उठाने और लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
Recent Comments