बेतिया(BETTIAH): केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना शुरू की गई थी, ताकि लोगों को 100 दिन का रोजगार मिल सके और वह अपना जीवन यापन कर सकें, लेकिन बिहार में इस योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जहां लोगों से काम ना लेकर जेसीबी से ठेकेदार काम करवा रहा है. वहीं जब लोगों ने इसका विरोध किया तो सनकी ठेकेदार ने अनाप-शनाप बोलना शुरू का कर दिया. उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह शराब के नशे में है और उसके अंदर सीएम नीतीश कुमार सरकार प्रशासन किसी से भी डर नहीं है, तभी तो वह सभी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

सनकी ने सीएम को बोली अभद्र बात

आपको बताये कि ये पूरी खबर बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा गांव का है. जहां कल रात मनरेगा योजना की तहत मनरेगा कार्य को जेसीबी से ठेकेदार सह पुर्व प्रखंड प्रमुख मुना शाह के द्वारा कराया जा रहा था,तभी स्थानीय लोगों के द्वारा उसका विरोध किया गया जिसपर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह ठेकेदार मुना शाह ने स्थानीय लोग सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अभद्र बोल दिया है.

शराब के नशे में था ठेकेदार

ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार मुना शाह शराब के नशे में है.स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार शराब पिया हुआ था बता दें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा योजना मनरेगा मजदूरों के द्वारा करानी है,लेकिन ठेकेदार के द्वारा योजना को ताख पर रखकर जेसीबी मशीन से कार्य कर रहे है और विरोध करने पर ग्रामीण पर धौंस जमा रहे है.इस मामले में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि वीडियो सामने आया है वीडियो की जांच की जा रही है दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.