साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज-जिले के राजमहल प्रखंड स्तिथ कसवा पंचायत से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां काला पत्थर गांव की रहने वाली संगीता देवी ने सैदपुर में संचालित सीएसपी संचालक जितेंद्र मंडल पर अपने बैंक खाता से अवैध तरीके से पैसे निकाशी करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसी शिकायत डीसी हेमंत सत्ती को लिखित आवेदन देकर करवाई करने की मांग किया है.
महिला ने डीसी से की कठोर कार्रवाई करने की मांग
पीड़ित महिला के द्वारा डीसी हेमंत सत्ती को दिए-गए आवेदन में उल्लेख किया गया है. सीएसपी संचालक जितेंद्र मंडल ने उक्त महिला से धोखे से दो बार अपने सीएसपी में फिंगर लगातार उनके खाते से 15 हजार रुपये की अवैध निकाशी कि है. जब कि महिला के पति किसी दुषरे शहर में मजदूरी करता है.और उन्होंने अपने पत्नी को परिवार चलाने के लिए पैसा भेजा था. इधर मामले को लेकर पंचायत के उप मुखिया आनंदी मंडल ने जिले के एलडीएम व डीसी से दोषी सीएसपी संचालक पर कठोर कर्रवाई करने की मांग किया है.
रिपोर्ट. गोविन्द कुमार
Recent Comments