धनबाद(DHANBAD): श्री श्याम भक्त मंडल, हीरापुर के 48 वें  वर्ष के उपलक्ष्य में '29 अक्टूबर  को गोल्फ ग्राउंड में श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय हुआ है.  सुप्रसिद्ध भजन गायक  परविंदर पलक, संजय सैन, मनोज सैन, राजेश शर्मा, सूरजगढ़ की टीम, अपने भजनों से बाबा को रिझाने की कोशिश करेगी.  मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल जी ( चंडीगढ़ वाले) भी उपस्थित रहेंगे.  कार्यक्रम में 80 फ़ीट  चौड़ा और 25 फीट  लम्बा दरबार बनाया जाएगा. अलग -अलग प्रकार के सवामणी की भी व्यवस्था कार्यक्रम में की गई है.

300 किलोमीटर के दायरे के श्याम मंडल रहेंगे मौजूद 

इस कार्यक्रम में श्याम रसोई के रूप में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है.  आस पास के लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में जितने भी श्याम मंडल है, उन सभी मंडल से श्याम भक्तो का आगमन होगा. कार्यक्रम की जानकारी मंडल के सचिव  मनोज खेमका  ने दी.  इस मौके पर  रितेश शर्मा,  विजय अग्रवाल,  मिट्ठू सरिया, संदीप कटेसरिया,अरविन्द सतनालिका, दिलीप गोयल, विनय रेटोलिया, अश्विनी, राघव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, आशीष जिंदल, सनी अग्रवाल,अजय अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, अंकित सुल्तानिया, संजीव,ललित अग्रवाल मौजूद थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो