देवघर (DEOGHAR) : देवघर में जमीन विवाद के कारण खूनी संघर्ष, मारपीट का मामला आम हो गया है.आये दिन जिला के किसी न किसी क्षेत्र से दो पक्षों समेत कई लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आते रहता है.ताज़ा मामला देवघर के मधुपुर का है जहां दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट की गई है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है.
जबरन जमीन घेरने पर हुआ विवाद
मामला मधुपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा का है.जहां जमीन का जबरन घेराबंदी करने पर स्थानीय अमृत आनंद द्वारा विरोध किया गया.आनंद का कहना है कि उसकी जमीन पर जबरदस्ती कारू शेख,ताहिर,फिरोज इत्यादि घेर रहे थे.इसका विरोध करने पर कारू शेख और इसके आदमियों ने लाठी डंडे और रॉड से पिटाई शुरू कर दी.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.किसी तरह वहां से भाग कर वह थाना पहुँचा और इस पूरा घटनाक्रम की लिखित शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलते ही घटना की जांच में जुट गई है.इधर घायल अमृत आनंद का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments