धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लगभग  सभी सरकारी स्कूलों ने  विभिन्न सोशल मीडिया एक्स , इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर हैजटैग सीट बजाओ के साथ बच्चों की फोटो और वीडियो पोस्ट किया.  सुबह 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक सोशल मीडिया पर यह  ट्रेंड में रहा.  झारखंड सहित धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए  अभियान की शुरुआत की गई है.  विभिन्न टोला एवं मोहल्लों के मॉनिटर बनाए गए बच्चे सीटी बजाते हुए गुरुवार को धनबाद में  आगे आगे चल रहे थे.  सीटी  की आवाज सुनकर घर से निकाल कर बच्चे उनके  पीछे लाइन में लगते हुए आगे बढ़ते चल रहे थे.  बच्चों में भी उत्साह देखा गया.  वही प्रखंड स्तर एव जिला स्तर पर  नोडल अधिकारियों ने महा अभियान की मॉनिटरिंग की.  स्कूलों के सभी पोषक क्षेत्र को अलग-अलग टोला  और मोहल्ला में बांटा गया था.  शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी.  जिले के सभी क्षेत्रों में सुबह यह  अभियान चला. 

धनबाद में गुरुवार को चला कार्यक्रम 
 
मुख्यालय के आदेश पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को यह कार्यक्रम हुआ.  स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व ड्रॉप आउट पर अंकुश लगाने के लिए "सीटी  बजाओ- स्कूल बुलाओ" सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुरू हुई है.  सरकार का सख्त निर्देश है कि इस योजना में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा गया है कि  सब कोई सहयोग करें और इस योजना को सफल बनाये.  जिससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़े , ड्रॉप आउट बच्चो  में भी पढ़ने की जिज्ञासा तेज हो और वह स्कूल पहुंचे. प्रदेश में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए टीचर समेत पूरा शिक्षा विभाग काफी प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में झारखंड के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ नाम की अनूठी पहल शुरू की है . निर्देश है कि  शिक्षा विभाग सभी जिलों में स्कूल जाते बच्चों की सीटी बजाती हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा. इसके साथ में हैश टैग #SeetiBajao भी लिखा जाएगा.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो