टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से लगातार अडाणी समूह का नेटवर्क गिरता जा रहा है इसके शेयर के भाव भी टूट रहे हैं. पिछले 5 दिनों में कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. तुलनात्मक रूप से देखें तो नेटवर्थ में 58 अरब डॉलर की कमी आई है.पिछले सितंबर महीने में यह 155.7 अरब डॉलर थी.
राष्ट्रवाद की आड़ में देश को लूटने की कोशिश
अडाणी समूह के शेयर लगातार गिर रहे हैं. सोमवार को इसके कई शेयर में 20% तक की गिरावट आ गई. शेयरधारकों में चिंता देखी जा रही है. सोमवार को ग्रीन एनर्जी,टोटल गैस में 20% तक की गिरावट आई. विल्मर पावर,एनडीटीवी और ट्रांसमिशन में भी शेयर के भाव गिरे हैं. दूसरी तरफ हिंडनबर्ग और अडाणी समूह का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.गौतम अडाणी का नाम अमीरों की सूची में अब खिसक कर आठवें स्थान पर आ गया है.यह विश्व की सूची में पहले चौथे स्थान पर था. इधर अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने खुली चुनौती दी है कि अडाणी समूह के द्वारा उनकी रिपोर्ट पर पूछे गए 88 सवालों में से 62 के जवाब नहीं मिले हैं. राष्ट्रवाद की आड़ में देश को लूटने की कोशिश हो रही है.इधर, अडाणी समूह ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तथ्यों से परे हैं. यह देश को बदनाम करने की कोशिश है.
Recent Comments