टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रांची से दिल्ली और दिल्ली से रांची हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. एयर इंडिया ने एलान किया है कि 20 अगस्त से दिल्ली-रांची-दिल्ली की विमान सेवा बंद कर दी जाएगी. ऐलान के बाद से ही 20 अगस्त से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग नहीं की जा रही है. आपको बता दें कि पहली बार बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दिल्ली-रांची और रांची-दिल्ली की विमान सेवा बंद की जा रही है.  

दरअसल, एयर इंडिया के विमान एआई-417 और दिल्ली से जाने वाली वही विमान एआई-418 के नाम से प्रति दिन उड़ान भरती थी. एयर इंडिया का यह विमान सबसे पुराने विमानों में से एक है. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया को आधिकारिक तौर पर विमान सेवा के बंद होने की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है. हालांकि एयर इंडिया के टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई है.

ये भी देखें:

MLA सरयू राय के ट्वीट के बाद झारखंड में क्यों हुई हलचल तेज, जानिए विस्तार से

दूसरे रूट पर डायवर्ट होगी विमान

मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी. इसलिए रांची-दिल्ली की सेवाएं बंद की जा रही है. वहीं, जो अतिरिक्त घरेलू फ्लाइट एयर इंडिया शुरू करने जा रही है उसमें दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए होंगी. इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु, अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर भी नयी उड़ानें शुरू की जाएंगी.