टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अजय भादू चुनाव आयोग के नए उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में अजय भादू की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अजय भादू आईएएस (जीजे: 1999) की नियुक्ति भारतीय चुनाव आयोग आयोग के  उपचुनाव आयुक्त के रूप में पद के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए 24/07/2024 तक के लिए की जाति है. ये भी बताया गया है कि कार्यकाल में आदेशानुसार बदलाव भी किया जा सकता है. अजय भादू को जुलाई 2020 में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. गुजरात बैच के आईएएस अधिकारी भादू ने वडोदरा नगर आयुक्त के रूप में भी काम किया है. उन्होंने जुलाई 2018 में नगर आयुक्त के पद का कार्यभार संभाला था.