रांची(RANCHI): झारखण्ड की राजनितिक में एक बार फिर से नेमरा से निकली तस्वीर चर्चा में हैं. अब लोग सवाल भी कर रहे हैं कि गुरूजी के श्राद्ध कार्यक्रम में परिवार एक साथ तो आया क्या अब सभी शिकवे गिले भी दूर हो गए है. क्या अब फिर से सोरेन परिवार एक साथ गुरूजी की पार्टी झामुमो में ही सभी रहेंगे. ऐसे कई सवाल हर झारखंडी के मन में है. सवाल वाजिब भी है क्योंकि सीता और हेमंत के साथ-साथ सीता और कल्पना की जो तस्वीरें सामने आई है वह बताने को काफी है कि परिवार एकजुट है. ऐसे में अब बात करेंगे की क्या सीता भाजपा को टाटा बाय बाय बोलने वाली है.
सबसे पहले देखें तो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में पूरा परिवार एक साथ 10 दिनों तक नेमरा में मौजूद रहा. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर कल्पना और सीता सभी एक साथ हर परंपरा को निभाते दिखी है. गुरूजी के जाने के बाद उनके हर काम को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया है. कल्पना और सीता ने एक साथ अनुष्ठान को पूरा किया. इसके बाद पूरी तैयारियों का जायजा भी ले रही थी.
इस बीच ही जब संस्कार भोज का आयोजन हुआ और जब कई VVIP दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके स्वागत से लेकर बैठने और सभी से बात करने के लिए खुद कल्पना-सीता साथ दिखीं. हेमंत सोरेन के साथ हर काम को मिल कर निभाती दिखी है. पहले एक तस्वीर सामने आई जिसमें सीता सभी अतिथियों के साथ बैठी हैं. इसके बाद फिर घर के अंदर से तस्वीर निकल कर सामने आई. जिसमें सभी एक साथ बैठे है. इसके बाद आखिरी तस्वीर में हेमंत और सीता दिख रही है. जिसमें वह दोनों राज्यसभा सांसद महुआ माजी को गुरूजी के प्रसाद का पैकेट दे रही है.
इसके बाद तो मानों पूरे झारखण्ड में एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई. कयास लगाये जाने लगे कि अब सीता सोरेन झामुमो में वापसी करेंगी. हालांकि यह बोलना जल्दबाजी होगी. लेकिन राजनीतिक में कभी भी कुछ हो सकता है. हर कुछ सम्भव है.अगर देखें तो सोरेन परिवार में राजनीति में मतभेद जरूर है, लेकिन परिवार शुरू से ही एकजुट है. हर कार्यक्रम में सभी एक साथ दिखते है. इससे पहले भी जब हेमंत सोरेन के चाचा का श्राद्ध कार्यक्रम पूरा किया जा रहा था उसमें भी कल्पना और सीता हर परंपरा को निभा रही थी.
Recent Comments