टीएनपी टेस्क (TNP DESK): यह खबर चिंता और दुख देने वाली है.जम्मू कश्मीर से यह खबर आई है. अभी किश्तवार में बादल फटने और तबाही का मामला चल ही रहा है. अब ताजा खबर कठुआ से आई है, जहां बादल फटने से तबाही मच गई है. ताजा जानकारी के अनुसार जान माल की भारी क्षति हुई है. अभी तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.
बादल फटने की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार सुबह बादल फटने और भूस्खलन की अलग-अलग घटना हुई. इससे भारी तबाही मची है. लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. ताजा जानकारी के अनुसार सात लोगों की मौत हो गई है. लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं. बताया जा रहा है. भारी बारिश की वजह से जंगलोट और राज बाग की जोध घाटी गांव में बाढ़ आ गई. जिले के जिला कठुआ के जिला विकास आयुक्त राजेश शर्मा के अनुसार राहत और बचाव कार्य चल रहा है. प्रभावित गांवों तक पहुंचाने का रास्ता कट गया है. उन्होंने बताया कि इस बादल फटने और भूस्खलन की घटना में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. जोध घाटी में पांच लोगों के घायल होने की सूचनाओं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है. प्रभावी के इलाक इलाकों से सात लोगों के मरने की खबर आई है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरी जानकारी ली जम्मू कश्मीर के कठुआ में बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री जिनके पास आपदा प्रबंधन मंत्रालय भी है. अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भरपूर मदद करेगी.
Recent Comments