रांची (RANCHI) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. करम पर्व से पहले झारखंड की बहनों को सीएम हेमंत सोरेन 13वीं किस्त का सौगात देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने के अंत तक लाभुकों के खाते में 13वीं किस्त यानी की 2500 रुपये भेज दी जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा कि 31 अगस्त से लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की 13वीं किस्त खाते में आने लगेगी. इसके लिए विभाग भी तैयारियों में जुट गया है. बता दें कि इसी महीने में रक्षाबंधन से पहले जुलाई की किस्त भेजी गईई थी, ताकि लाभार्थी त्योहार अच्छे से मना सकें.
जिन महिलाओं को आधार सीडिंग में समस्या के कारण जुलाई की किस्त नहीं मिली, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. उम्मीद है कि अगस्त महीने की किस्त के साथ ही जुलाई की बकाया राशि भी जारी कर दी जाएगी. ऐसे लाभार्थियों को 5000 रुपये की एकमुश्त राशि मिल सकती है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
आधार सीडिंग के लिए इस दिन लगेंगे शिविर
जिला प्रशासन ने उन महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है जिनके बैंक खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के अनुसार, जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में 26, 28 और 29 अगस्त को आधार सीडिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे.
उपायुक्त ने सभी लाभार्थियों से निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर अपना आधार सीडिंग कराने की अपील की है. ऐसा करने से जुलाई माह की किस्त के साथ-साथ अगस्त माह की किस्त भी समय पर उनके खाते में पहुंच जाएगी.
Recent Comments