टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है. जहां नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है. जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दूर्घटना में कई यात्री घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज जा रहा है. हादसा किस कारण हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिली है.

विमान ने 19 यात्री थे सवार  

मिली जानकारी के अनुसार विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ी थी, जो काठमांडू से पोखरा जा रही थी. इसी बीच विमान क्रैश हो गई. विमान CRJ-200 प्लेन सूर्या एयरलाइन्स का था, जिसमें 19 यात्री सवार थे. जिनमें से 18 की मौत हो गई है. फिलहाल मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं इस दूर्घटना में विमान के पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर चोटें आईं है. जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई थी. जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा बुझा दिया गया था.

घटना का वीडियो आया सामने

इस दुर्घटना का एक वीडियों भी सामने आया है. जिसमें धुएं का गुबारा उठता हुआ दिख रहा है. साथ ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद है. वहीं राहत बचाव का कार्य भी किया जा रहा है.