भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ भीषण कटाव का कहर जारी है. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिला, जहां पलक झपकते ही एक पक्का मकान नदी में समा गया.

गंगा में कटाव तेजी से हो रहा है

स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगा में कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि महज 12 सेकंड में पूरा मकान पानी में विलीन हो गया.इस भीषण कटाव से अब तक कई घर नदी में समा चुके है, जिससे ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल है.

जिंदगी पर संकट

कटाव की वजह से प्रभावित परिवार बेघर हो गए हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति हर घंटे बिगड़ती जा रही है और अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए तो और भी कई घर गंगा में बह जाएंगे.

प्रशासन पर सवाल

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कटाव रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए है. लोगों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई और पुनर्वास की मांग की है.गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कटाव की रफ्तार और तेज हो गई है.हालात को देखते हुए विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.