टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शराब पीकर स्कूल आना और अजीबोगरीब हरकतें करना कई शिक्षकों की आदत बन गई है. इसका असर बच्चों की पढ़ाई और दिमाग पर भी पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सामने आया है. जहां वाड्रफनगर ब्लॉक अंतर्गत रूपपुर प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान शिक्षक शुक्रवार को शराब के नशे में शॉर्ट्स पहनकर स्कूल पहुंचे. वह कुर्सी पर बैठ गए और मेज पर रखी किताबों पर पैर रख दिया. हालांकि हेडमास्टर को इस हरकत के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी. शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. हेडमास्टर साहब शराब के नशे में बोल-बम लिखा हुआ हाफ पैंट पहनकर स्कूल पहुंचे थे.

डॉक्टर ने शराब पीने के लिए कहा है-प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक का नाम मनमोहन सिंह है. कुछ दिन पहले मनमोहन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि वो शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे. वह इतने नशे में थे कि हाफ पैंट पहनकर स्कूल पहुंच गए. जब उनसे पूछा गया कि शराब पीकर क्यों आए हैं, तो प्रधानाध्यापक ने कहा कि मेरा इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने मुझे दवा के तौर पर रोजाना 100-200 ग्राम पीने को कहा है.

प्रधानाध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, हेडमास्टर मनमोहन सिंह हमेशा शराब पीकर स्कूल पहुंचते थे. लोगों ने हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को रिपोर्ट भेजी, जिसमें हेडमास्टर के निलंबन की अनुशंसा की गई थी.

अब जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने हेडमास्टर मनमोहन सिंह को शराब पीने के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान मनमोहन सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी रहेगा.