सिवान(SIWAN): बिहार के सिवान जिले में चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरजानीपुर गांव निवासी मिन्ता देवी का नाम इस बार ‘फर्स्ट टाइम वोटर’ सूची में शामिल कर दिया गया है, जबकि उनके वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि 1900 दर्ज है. इस हिसाब से उनकी उम्र 124 साल हो चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन से हुई गलती
मिन्ता देवी वर्तमान में अपने पति धनंजय सिंह के साथ छपरा में रहती है.उनके पति ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं और बच्चों की पढ़ाई के लिए छपरा में ही बसे हुए है.मिन्ता देवी ने बताया कि उन्होंने वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और इसमें आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. उनका कहना है कि जन्मतिथि की गलती चुनाव आयोग की ओर से हुई है.मैंने तो सही कागज दिए थे, गलती आयोग की है. मोदी जी को मेरे लिए कुछ करना चाहिए.
विपक्ष को मिला मुद्दा
यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. विपक्ष ने इसे चुनाव आयोग की गंभीर लापरवाही बताते हुए निशाना साधा है. उनका कहना है कि यह घटना मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है. फिलहाल, चुनाव आयोग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Recent Comments