रांची (RANCHI) : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. जिसके कारण फिलहाल के लिए उनका ऑपरेशन टाल दिया गया है. बता दें कि बीते कल यानी सोमवार को अमेरिकी डॉक्टरों और अपोलो अस्पताल की टीम के बीच एक ऑनलाइन बैठक हुई. डॉक्टरों की टीम के संयोजक डॉ. के.एन. सिंह ने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. समीक्षा के बाद, डॉक्टरों ने फिलहाल उनके ब्रेन का ऑपरेशन न करने का निर्णय लिया है.
रामदास सोरेन फिलहाल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. इसके बावजूद, डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर सामान्य रूप से काम कर रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी हालत में सुधार नहीं होता, तब तक ऑपरेशन संभव नहीं है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वे बाथरूम में गिर पड़े थे. यह घटना शनिवार (2 अगस्त) सुबह की है. इसके बाद उन्हें तुरंत जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
Recent Comments