टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीजेपी ने मिशन कर्नाटक के लिए कमर कस लिया है. अगले हफ्ते वहां चुनाव होना है जिसके पहले पार्टी प्रचार-प्रसार के लिए भिड़ गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज यानि 2 मई को कर्नाटका में राज्य के चित्रदुर्गा में एक जनसभा को संबोधित किया. जिस दौरान उन्होंने काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं कर्नाटका में बीजेपी सरकार क्यों लाया जाए इसके हर एक पहलू पर बात की. पीएम ने कर्नाटका वासियों से कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर होगा. कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है. ऐसा कहते हुए मोदी ने लोगों से कहा कि भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है.

काँग्रेस से और जेडीएस दोनों से रहे सावधान- पीएम

पीएम ने काँग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है. कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं.  ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है.

कांग्रेस की वारंटी खत्म- पीएम

पीएम ने पुराने रिकार्ड पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है. ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है. कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है.