रांची(RANCHI): 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट का प्रचार प्रसार भाजपा करेगी इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम पार्टी का स्तर पर बनाया गया है. भाजपा मानती है कि वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट ने लोगों को रिझाया है लोग इस बजट की तारीफ कर रहे हैं. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.
मोदी सरकार में शामिल मंत्री प्रेस वार्ता आयोजित कर बजट की खूबियों को बताएंगे
इसलिए भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रियों के माध्यम से प्रेस वार्ता के आयोजन का कार्यक्रम बनाया है. देश के 50 बड़े शहरों में मोदी सरकार में शामिल मंत्री प्रेस वार्ता आयोजित कर बजट की खूबियों को बताएंगे. यह विशेष अभियान आम लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य से बनाया गया है. 12 दिन तक यह अभियान चलेगा यानी 50 बड़े शहरों में मोदी सरकार के 50 मंत्री अलग-अलग शहरों में जाकर प्रेस वार्ता करेंगे. बजट के प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक समिति बनाई है.
अब जानिए झारखंड में कौन से मंत्री आकर प्रेस वार्ता करेंगे
4 फरवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. जितेंद्र सिंह रांची के सरला बिरला स्कूल में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बजट की खूबियों को बताएंगे.
Recent Comments