टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफगानिस्तान के काबुल में फिर से एक बड़ा धमाका हुआ. शुक्रवार सुबह एक शिक्षा केंद्र में हुए विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने सीएनएन को बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ. जादरान ने कहा कि दुर्भाग्य से, विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं. सुरक्षा बल क्षेत्र में पहुंच गए हैं और हम जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही विस्फोट के कारण और कितने लोग हताहत हुए हैं, इसके बारे में बताया जा सकेगा. वहीं एक ट्विटर पोस्ट में, एनजीओ अफगान पीस वॉच ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने, हजारा पड़ोस में काज शैक्षणिक केंद्र को निशाना बनाते हुए छात्रों के बीच खुद को विस्फोट कर लिया.
कुछ दिनों पहले भी हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि इस विस्फोट के कुछ दिनों पहले ही काबुल के वजीर अकबर खान इलाके के पास भी एक विस्फोट हुई थी. रूसी दुत्तावास के पास भी एक ब्लास्ट हुई थी, जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई थी. अफगानिस्तान में तालिबान शासन के एक वर्ष पूरे होने के बाद लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. एक के बाद एक कर लगातार अफगानिस्तान में ब्लास्ट हो रहे हैं. हाल ही में जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें इमाम की मौत हो गई थी. वे तालिबान के काफी शीर्ष नेताओं में शामिल थे. उस हमले के पीछे ISIS आतंकी संगठन का हाथ बताया गया था.
Recent Comments