टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक के बाद एक कुल दो धमाके हुए. दोनों ही धमाके बस में हुए हैं. पहला धमाका बुधवार रात डोमेल चौक के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुआ था. वहीं उसी धमाके के जैसे गुरुवार सुबह भी एक बस में फिर धमाका हुआ. पहले धमाके में 2 लोग जख्मी हुए थे. वहीं दूसरे धमाके में किसी को कोई चोट नहीं आई है. लगातार दो धमाके से लोग दहशत में हैं. 8 घंटे के अंदर ये दूसरा धमाका है. 

पुलिस जांच में जुटी

इस बारे में ADGP जम्मू मुकेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह साढ़े छह बजे के करीब ये धमाका हुआ. इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं किसी को इस हादसे में चोट नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि विस्फोट किस वजह से हुआ है, अभी इसका पता नहीं चला है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

NIA की टीम जांच के लिए रवाना

बता दें कि दोनों धमाकों वाली जगह के बीच 4 किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में किसी आतंकवादी खतरे की भी आशंका जताई जा रही है. इसे देखते हुए NIA की टीम हादसे की जांच के लिए रवाना हो चुकी है. टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी जा रहे हैं ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके.